मंत्री ने ट्वीट पर पूछा मुझे क्यों किया है टैग,मुझसे क्या उम्मीद करते हो भाई
आन लाइन किया था चिकन बिरयानी की आर्डर,लेग पीस व एक्स्ट्रा मसाला नहीं निकला तो मंत्री केटीआर को कर दिया ट्वीट
न्यूज डेक्स संवाददाता
हैदराबाद। पर्ल सिटी हैदराबाद की बड़ी पहचान यहां की बिरयानी भी है।दुनियाभर में हैदराबादी बिरयानी का ढंका बजता है। साल 2007 में बिग बी और हैदराबादी बाला तब्बू की फिल्म आई थी चीनी कम। फिल्म में दोनों का मिलन एक रेस्टोरेंट में हैदराबादी बिरयानी के जायके और उसकी रेस्पी को लेकर शुरु हुई तुनक मिजाजी से शुरु होता है।खैर,वो 2007 की फिल्म थी और ये 2021 का दौर है,जब हैदराबाद की पहचान आंध्रप्रदेश से अलग तेलंगाना प्रांत के हैदराबाद के रुप में होती है।
तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री साहेब हैं केटी रामाराव और केटीआर साहेब का ट्विटर हैंडल और उनके फालोअर की वजह से काफी लोकप्रिय और चर्चा में रहता है। तेलंगाना की जनता में केटीआर से जब भी मदद मांगते हैं तो उन्हें कभी निराशा नहीं,बल्कि किसी न किसी रुप में राहत ही मिलती है। कोरोनाकाल में उनका ट्विटर कइयों के लिए मदद का सशक्त माध्यम बना।
अब लोग अगर चिकन बरियानी और एक्सट्रा मसाले की समस्या भी मंत्रीजी के ट्विटर पर रखने लगे तो केटीआर साहेब क्या करें ? तेलंगाना क्षेत्र के बाबू रघुपति जी ने इसी तरह का कारनामा कर दिया। रघुपति ने ऑनलाइन चिकन बिरयानी ऑर्डर की थी।डिलीवरी के बाद जब रघुपति बिरयानी खाने बैठा तो इतना हताश हुआ की,उसने अपने प्रांत के मंत्री को ही ट्वीट कर दिया। रघुपति ने ट्वीट कर मंत्री को शिकायत की है कि बिरयानी में लेग पीस और एक्सट्रा मसाला नहीं मिला।
अब ट्वीट देख मंत्रीजी भी हैरान थे,क्या कहें,क्या ना कहें। अब जनता तो ठहरी जनार्धन और जनार्धन से पंगा कौन ले, तो मंत्रीजी ने धैर्य रखते हुए बड़े प्यार रघुपति साहब से पूछा मुझे इसमें टैग क्यों किया है भाई ? आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं ? अब रघुपति का मंत्री से ट्वीट पर सवाल था कि क्या यही है लोगों की सेवा करने का तरीका।