न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोपी मनजिंद्र सिंह पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा को गिऱफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई 2020 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक जीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, सिपाही मनोज कुमार, रणदीप कुमार व गाडी चालक हवलदार बलविन्द्र कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में सैक्टर-30 कुरुक्षेत्र के मोड़ पर मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि देवेन्द्र कुमार उर्फ चावला वासी हांसी व अमरजीत उर्फ टोपी वासी पेहवा लूट की वारदातें करते हैं।
सूचना मिली थी कि यह लोग आज भी जीटी रोड उमरी चौक की तरफ से शहर थानेसर की तरफ से कार नम्बर HR05R 7694 में आ रहे हैं। अगर नाकाबंदी करके चैक किया जाए तो कार सहित काबू आ सकते है । पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी। कुछ देर बाद जीटी रोड उमरी चौक की तरफ से एक कार नम्बर HR05R 7694 आई।
पुलिस ने टीम ने गुप्त सूचना पर नाकाबंदी की और उप निरीक्षक ने रुकने का इशारा किया। उस कार में दो लड़के सवार थे। एक लड़का ड्राईवर सीट व दूसरा साथ वाली सीट पर बैठा था कार चालक ने अपनी कार को धीरे किया तो दूसरी साइड़ में बैठे लड़के ने एकदम अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के लिए फायर किया। पुलिसकर्मियों ने एकदम से जमीन पर लेटकर अपने आपको बचाया और कार चालक व साथ बैठा हुआ लड़का एकदम अपनी कार को शहर कुरुक्षेत्र की तरफ लेकर फरार हो गये ।
आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक शरणजीत सिंह को सौंपी गई । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दिनांक 19 जुलाई 2020 को मामले की जांच करते हुए आरोपी देवेंद्र चावला पुत्र जगन्नाथ वासी हांसी व अमरजीत उर्फ रिंकू उर्फ टोपी पुत्र भजन सिंह वासी पिहोवा व दिनांक 13 अक्तूबर 2020 को नवीन उर्फ काला पेगा पुत्र रामचन्द्र वासी पाबरा हिसार को गिरफ्तार कर लिया था।
दिनांक 28 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक शरणजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह, हवलदार लखन सिंह, ललित कुमार व इन्द्रजीत सिंह की टीम ने मामले की जांच करते हुए आरोपी मनजिंद्र सिंह पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा को अदालत के आदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।