न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। शुक्रवार को पेगां गांव में कुछ युवकों द्वारा शर्त लगाकर कबूतरों की प्रतियोगिता करने के मामले में पुलिस ने आठ युवकों को काबू किया है। जिसमें मौके पर पहुंची वन्य प्राणी संरक्षण विभाग जींद की टीम ने आरोपी युवकों पर 15 हजार का जुर्माना लगाने के अलावा विभाग द्वारा युवकों से कब्जे में लिए 16 कबूतरों को आजाद कर दिया है।
वन्य प्राणी संरक्षण विभाग जींद के उप निरीक्षक राजबीर सिंह बताया था कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी पेगां गांव के पशु अस्पताल के पास कुछ युवा कबूतर उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। विभाग द्वारा निरीक्षक जयविंद्र तथा अलेवा थाना प्रभारी बीरबल के नेतृत्व में टीम का गठन कर पेगां गांव में दस्तक दी थी। मौके पर जाकर देखा तो 8 लोगों को इस कार्य में संलिप्त पाया गया।
इनमें से 5 आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवकों द्वारा कुल 17 कबूतर आसमान में उड़ाए गए थे। कबूतर उड़ाने की इंट्री फीस 4100 रूपये जमा मिली। प्रतियोगिता की शर्त थी कि जिसका कबूतर सबसे पीछे उतरेगा उसको 51000 हजार इनाम दिया जाएगा। विभाग द्वारा दोषियों से 15000 रूपये का जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये। कब्जे में लिए गये 16 कबूतरों को आजाद किया गया है।