यूनाईटिड इंडिया इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर रमेश शर्मा ने दी थी एसपी कार्यालय में शिकायत
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।एक व्यक्ति ने अपने ऑटो का फर्जी तरीके से इंश्योरैंस बनवा लिया। फिर एक दिन ऑटो की टक्कर से व्यक्ति की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने कोर्ट में केस दायर किया तो मामले का खुलासा हुआ। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में ऑटो के मालिक समेत दो के खिलाफ फर्जी पॉलिसी बनाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूनाईटिड इंडिया इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर रमेश शर्मा ने एसपी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि उनके पास कोर्ट के माध्यम से यह मामला आया था। इसके लिए उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि जिस किसी ने भी यह पॉलिसी बनवाई है उनकी जांच की जाए। जींद में एक ऑटो का इंश्योरैंस फर्जी तरीके से बनवाया हुआ है।
इसके बाद पुलिस की जांच में सामने आया कि यह ऑटो किसी मोहनगढ़ छापड़ा गांव के राकेश का है। उसने ही ऑटो का फर्जी तरीके से इंश्योरैंस बनवाया हुआ है। उसने फिर ऑटो को पटियाला चौक निवासी अशोक कुमार को बेच दिया है।जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल राकेश कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ फर्जी इंश्योरैंस बनवाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ऑटो की पॉलिसी कहां से करवाई गई थी।