न्यूज डेक्स संवाददाता
उचाना।खटकड़ टोल पर किसानों का धरना लगातार जारी है। धरने की अध्यक्षता होशियार सिंह घसो ने की। सांकेतिक भूख हड़ताल पर काब्रच्छा के सुनील, जयबीर, दिनेश, छातर के दिलबाग, सैन भगत रहे। किसानों के धरने पर कई गांवों के किसानों द्वारा गेहूं की पेमेंट उनके खाते में न आने की जानकारी दी।
किसानों ने फैसला लिया कि अगर 3 जून तक जिन किसानों की गेहूं की पेमेंट बकाया है उनकी पेमेंट नहीं आई तो मंडी के सभी गेटों पर ताला लगा कर विरोध प्रकट करेंगे। आजाद पालवां, सतबीर पहलवान ने कहा कि दो महीने गेहूं के सीजन को हो चुके है लेकिन अब तक कई किसानों की पेमेंट उनके खाते में नहीं आई है।
सरकार द्वारा गेहूं बेचने के 72 घंटे तक पेमेंट आने के दावे किए गए थे। 3 जून तक अगर किसानों के खाते में पेमेंट नहीं आई तो मंडी के सभी गेटों पर ताले किसान लगाएंगे।उन्होंने कहा कि हिसार कमिश्रर द्वारा बयान दिया है कि किसानों के साथ हुई मीटिंग में भरोसा दिया था कि सरकारी कार्यक्रम का विरोध किसान नहीं करेंगे। इस तरह का बयॉन पूरी तरह से गलत है।
ऐसे कोई समझौता किसानों के साथ हुई मीटिंग में नहीं हुआ था। कमिश्रर ऐसा बयान सरकार के इशारे पर दे रहे है ताकि जो किसानों का आंदोलन चल रहा है वो कमजोर हो। शासन, प्रशासन को किसानों की चेतावनी है कि वो सीएम, डिप्टी सीएम का कार्यक्रय तय करेंगे। किसान इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे, हरियाणा में सरकार के हर कार्यक्रम का विरोध किसान करेंगे जब तक आंदोलन किसानों का चल रहा है।
किसान नेताओं ने बताया कि बैठक में सहमति बनी थी कि हिसार में जो 16 मई को मामले दर्ज हुए है उनको रद्द करने, इससे पहले भी जो हिसार में मामले दर्ज हुए है उन्हें रद्द करने के अलावा जो किसान आंदोलन के दौरान मौत का ग्रास बना उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी व जिन वाहनों को नुकसान आंदोलन में हुआ है उनको ठीक करवाने पर सहमति बनी थी।
इनके अलावा कोई भी बात मीटिंग में नहीं हुई।उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी के बयॉन को जानबूझ कर आंदोलन को कमजोर करने के लिए पेश किया जा रहा है। किसी तरह की गुटबाजी किसान नेताओं में नहीं है। जो फैडरेशन बनाने की बात है वो आंदोलन को तेज करने के लिए बनाई गई है। आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा। आज किसान, मजदूर पूरी तरह से एकजुट है।
जब तक तीनों कानून रद्द नहीं होते किसान, मजदूर का धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सोमवीर सांगवान, दीपक फौजी मकडोली, अजय बलहारा, सोनू दहिया, विजेंद्र सिंधु, पूनम रेढू, कमला खटकड़, पूनम खटकड़, भारती, प्रिया, मुस्कान, हरिकेश, गीता, अनीता, जयप्रकाश खटकड़ मौजूद रहे।