न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सोमवार को एक शिक्षक सहित तीन गैर-शिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की एवं विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनसे सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एआईएच विभाग के असिस्टैंट प्रोफेसर डा. सुरेन्द्र कुमार वशिष्ठ, फिजिक्स विभाग के सीनियर टैक्निकल असिस्टैंट रणवीर सिंह, गंगा भवन(गर्ल्स हास्टल) के क्लर्क अभय सिंह व संचालन शाखा के पियन गुरनाम सिंह शामिल हैं। इस मौके पर कुटा प्रधान डॉ. परमेश कुमार, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. शुचिस्मिता, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डा. दीपक राय बब्बर, स्थापना शाखा के उप-कुलसचिव डा. पंकज गुप्ता, संचालन शाखा के सहायक कुलसचिव सतीश शर्मा, सामान्य शाखा के सहायक कुलसचिव डा. जितेन्द्र कुमार, कुंटिया प्रधान नीलकंठ शर्मा व महासचिव रविन्द्र तोमर आदि मौजूद थे।