सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी ने वितरित किए मास्क
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी एवं लैब, कच्चा घेर के स्टॉफ सदस्यों ने सोमवार को डिस्पेंसरी में आए मरीजों को मास्क वितरित किए। डिस्पेंसरी के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मनीष कुकरेजा ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचाव, एवं सुरक्षा व सावधानी बरतने के लिए सबसे पहले सावधानी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए हम घरों में सुरक्षित रहकर ही कोरोना से जंग लड़ सकते हैं। डिस्पेंसरी के स्थानीय अध्यक्ष एचसी मुंजाल ने कहा कि सतयुग दर्शन चैरीटेबल डिस्पेंसरी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते है। उन्होंने बताया कि यहां हर महीने लगभग 5 हजार मरीज अपना इलाज कराते है और उन्हें दवाईया भी मुफ्त दी जाती है। इसके अलावा लैब में सभी टेस्ट बाजार से आधे दामों किए जाते है।
ट्रस्ट के सभी दानी सज्जनों के सहयोग से लैब में कलर प्रिंटर की व्यवस्था भी कर दी गई है। अब लैब की सभी रिपोर्ट डिजीटल रुप से दी जाएगी। इस अवसर पर डिस्पेंसरी के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शालिनी रहलन, दंत रोग विशेषज्ञ चेतना मरवाहा, शिखा, अंकिता, हैप्पी, हेमंत, कर्मचंद व मीना मौजूद रहे।
डिस्पेंसरी के सदस्य जितेंद्र अरोड़ा शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने। इसके अलावा दो गज की दूरी बनाए रखने से हम कोरोना को हरा सकते हैं। यही नही हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखें और गंदे हाथों से आंखों को ना छुंए। छींकने या खांसने पर अपनी नाक और मुंह को तौलिए या कपड़े से ढकें। उन्होंने लोगों को सरकारी निदेर्शों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण कराने को भी प्रेरित किया।