18 से 44 उम्र आयु वर्ग के लगवा सकते हैं कोरोना की पहली डोज
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से जीओ गीता संस्था तथा जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार एक जून को प्रात: साढे़ 8 बजे गीता ज्ञान संस्थानम् में कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का उद्घाटन गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांनद जी के कर कमलों से संपन्न होगा। इस वैक्सीनेशन कैंप में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति टीके की पहली डोज लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने वाले को अपना आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांनद जी के सानिध्य में सेवारत जीओ गीता ने गीता ज्ञान संस्थानम् में कोरोना सुरक्षा शिविर लगाया हुआ है। इसमें कोरोना से बचाव हेतु जरूरतमंद लोगों को मास्क ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्ट्रीमर इत्यादि वितरीत किए जा रहे हैं। इसी के साथ संस्थानम् में एंबुलैंस सेवा भी शुरु की गई है इतना ही नही ऑक्सीजन बैंक भी बनाया गया है जहां पर जरूरतमंद लोगों को कंसंट्रेटर दिए जा रहे हैं। गीता मनीषी की प्रेरणा से कोरोना बचाव सेवा पूरे हरियाणा के शहरों में शुरु की गई है। प्रदेश के विभिन्न शहरों में कोरोना सहायता केंद्र बनाए गए हैं। गीता ज्ञान संस्थानम् में प्रात: के समय साधु-संतों के लिए भंडारा सेवा दी जा रही है।