देवी आहिल्या बाई होल्कर की याद में यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी द्वारा देवी आहिल्या बाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में एलएनजेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप पहुंचे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने शिविर की अध्यक्षता की। वहीं रेडक्रॉस के सचिव रणदीप सिंह, पाल गडरिया धर्मशाला के प्रधान रमेश कुमार, महासचिव जीतराम बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे।
यहां पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष विनोद पाल झांसा व राजेंद्र ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि महापुरुषों की याद में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना सराहनीय है। विधायक ने कहा कि देवी अहिल्याबाई एक बेहतरीन योद्धा थी, वे स्वयं दुश्मनो से सीधी टक्कर लेती थीं। घुड़सवारी मे वे माहिर थी व उनका व्यक्तित्व, शासन, क्षमता और नेतृत्व शक्ति अप्रतिम थी। वे उन भारतीय वीरांगनाओ में सम्मिलित है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाया। जीवन में पग-पग पर दुखो को झेलने पर भी अहिल्याबाई ने अपनी प्रजा का पुत्र की भांति पालन किया। उनके इन्ही गुणों के कारण जनसाधारण में उन्हें देवी का स्थान प्रदान किया। युवाओं को उनकी शिक्षाओं पर चलना चाहिए।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था द्वारा अनेकों रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जोकि सराहनीय है। विनोद पाल झांसा ने कहा कि संस्था द्वारा देवी आहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर प्रदेश भर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
विनोद पाल ने कहा कि संस्था द्वारा अब तक लगभग 500 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 20 हजार यूनिट रक्त और सैंकड़ों यूनिट प्लाज्मा जरुरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया जा चुका है। यूथ ब्लड डोनेशन सोसाइटी द्वारा राष्ट्र के विभिन्न राज्यों में रक्तदान शिविर के प्रति जागरूक अभियान चलाया हुआ है व समय-समय पर रक्तदान कैम्पों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर नरेश सैनी, रामनिवास, नफे सिंह, सोनू, शिन्दरपाल व राकेश गुढा सहित अन्य मौजूद रहे।