विधायक सुभाष सुधा ने सुरजकुंड तीर्थ स्थल के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण
अधिकारियों को दिए तेजी से कार्य करने के निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सुरजकुंड तीर्थ कुरुक्षेत्र का एक दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इस स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग हरियाणा को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र सुरजकुंड तीर्थ के जीर्णोधार के कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए है।
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सायं ज्योतिनगर में निर्माणाधीन सुरजकुंड तीर्थ का औचक निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने पर्यटन विभाग द्वारा सुरजकुंड तीर्थ के जीर्णधार करने के लिए बनाएं गए घाटों, लाईटों, पाथ-वे व अन्य निर्माण कार्यों का बारिकी से अवलोकन किया।
इस दौरान विधायक ने दूरभाष पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण जीर्णोधार का कार्य धीरे से चल रहा है लेकिन इस कार्य को तेज गति के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सुरजकुंड तीर्थ पर लैंड स्केपिंग का कार्य किया जाए, तीर्थ के मुख्य द्वार पर गेट लगवाया जाए और मेडिसन प्लांट लगाएं जाए ताकि इस स्थल पर आकर लोग एक सुखद एहसास कर सके।
इस तीर्थ स्थल के जीर्णाेधार करने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी और इस तीर्थ के जीर्णोंधार के लिए सरकार की तरफ से पर्यटन विभाग को करीब 2 करोड रुपए की राशि भी जारी की गई थी। इस तीर्थ का जब निर्माण कार्य पूरा होगा तो यह स्थल दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में नजर आएगा। इस मौके पर संदीप कोहली, जगमोहन जुलका, प्रदीप झां, सौरभ चौधरी, पाल सिंह धालीवाल, लाभ सिंह सहगल आदि उपस्थित थे।