न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। हरियाणा पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोरोना महामारी के शिकार हुये दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को सरकार की तरफ से 15 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है। पत्रकारों को कोरोना वॉरियर भी घोषित किया जाना चाहिए।
संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडि़त ने आज लिखे मुख्यमंत्री को एक पत्र में यह भी कहा है कि कोरोना के दूसरे चरण में युवा पत्रकारों को अपना शिकार बनाया है। ऐसे में दिवंगत हुये पत्रकारों के परिवारों में रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। दिवंगत पत्रकारों की विधवाओं को पत्रकार पैंशन योजना के अर्तगत लाया जाना चाहिये और उनके लिये 10 हजार रूपये मासिक पैंशन का भी प्रावधान किया जाना चाहिए।
उड़ीसा सरकार कोरोना से पीडि़त हुये पत्रकारों को की विधवाओं को 15 लाख रुपये देने की घोषणा कर चुकी है। सरकार ने उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित किया है। पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पहले भी राज्यों के पत्रकारों की प्रमुख मांगों के बारे में टालमटौल का रवैया अपनाए हुये हैं। इन मांगों में पत्रकारों व उनके परिजनों को आयुष्मान योजना के अर्तगत 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा कराने की घोषणा मुख्यमंत्री ने गत 26 अक्तुबर 2018 को पत्रकारों की एक बड़ी सभा में की थी।
यह योजना अभी तक ठण्डे बस्ते में पड़ी है। इसी प्रकार राज्य मीडिया मान्यता प्रदाय समिति का गठन भी गत सात वर्षों से लटका हुआ है। पत्रकारों की पैंशन योजना की सरलीकरण की मांग पर भी सरकार चुप्पी साधे हुये है।