सोमवार पानीपत नगर निगम के सीएसआई को विजीलेंस टीम ने एक कंपनी के अधिकारी से 13,70,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था
न्यूज डेक्स हरियाणा
पानीपत। पानीपत नगर निगम का मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) सुधीर कुमार सोमवार को करीब पौने 14 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। अब इस गिरफ्तारी के बाद सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि क्या यह सीएसआई अकेले इतनी भारी भरकम रिश्वत डकारने वाला था ? या इसके पीछे और बड़े हाथ भी थे,इस की चर्चा हो रही है।
गौरतलब है कि हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम ने सुधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम, पानीपत को आईएनडी सेनिटेशन एण्ड सोल्यूशन कम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी चंकित डराल से 13,70,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकरी देते हुए बताया कि चंकित डराल ने एक शिकायत राज्य चौकसी ब्यूरो को दी थी कि उनकी कम्पनी ने पानीपत, रोहतक, बहादुरगढ़, सोनीपत एवं पंचकूला में सड़कों की सफाई का ठेका ले रखा है। उनकी कम्पनी के डायरेक्टर कृष्ण हुड्डा ने उसे सूचित किया कि सुधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम, पानीपत उनके बिल पास करने व सफाई ठेके को आगे बढ़ाने की एवज में 13,70,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है, जिसकी डायरेक्टर ने फोन में रिकार्डिंग कर ली है।
शिकायतकर्ता ने रिकार्डिंग की पैन ड्राईव प्रस्तुत की और रिश्वत की सूचना प्राप्त होते ही थाना राज्य चौकसी ब्यूरो, करनाल में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था। राज्य चौकसी ब्यूरो की टीम द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व छाया गवाह की मौजूदगी में सुधीर कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, नगर निगम, पानीपत को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय, पानीपत के सामने से 13,70,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया था।