न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,16 अगस्त।
प्रदेश में कला और संस्कृति के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत हरियाणा कला परिषद् के निदेशक संजय भसीन को जींद में अखिल भारतीय साहित्य परिषद व मनुराज प्रकाशन समूह द्वारा संस्कृति उन्नायक सम्मान से नवाजा गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद व मनुराज प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित जश्न-ए-आज़ादी अंतर्राष्ट्रीय ई-कवि सम्मेलन में संजय भसीन को मुख्यअतिथि बनाया गया। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद के मिडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ई-कवि सम्मेलन में ओंटारियो कनाडा से योेग एवं हिंदी भाषा साधक आचार्य संदीप त्यागी विशिष्ट अतिथि के रुप में जुड़े। कवि सम्मेलन के दौरान प्राप्त सम्मान के लिए संजय भसीन ने मनुराज प्रकाशन के संरक्षक डा. राममेहर सिंह व अखिल भारतीय साहित्य परिषद की अध्यक्षा मंजूलता का आभार व्यक्त करते हुए देश-विदेश से आमंत्रित कवियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि किशोर पारीक किशोर, वरुण चतुर्वेदी, डा. योगेश वशिष्ट, कुलवंत रफीक, विकास यशकीर्ति, मोनिका, मनोज भारत, रमाकांत शर्मा, पुष्पलता आर्य आदि ने अपनी रचनाओं का श्रवण करवाया। गौरतलब है कि संजय भसीन गौरतलब है कि संजय भसीन बाल्यकाल से ही रंगमंच से जुड़े रहे हैं तथा रंगमंच के एक पुरोधा के रुप में विशेष पहचान बना चुके हैं। इसके अतिरिक्त हरियाणा कला परिषद में पदासीन होने उपरांत प्रदेश के रंगमंच को बल देने के साथ-साथ प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, परम्पराओं तथा कलाकारों के उत्थान के लिए संजय भसीन निरंतर प्रयासरत हैं। संजय भसीन को सम्मान मिलने पर हरियाणा कला परिषद अम्बाला मण्डल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा ने भी बधाई दी। वहीं कला परिषद से मनीष डोगरा, सीमा काम्बोज, धर्मपाल आदि ने भी बधाई दी।