न्यूज डेक्स इंडिया
चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के आईएएस बहन-जीजा के नाम का इस्तेमाल करने वाले राजस्थान के जालिमपुरा वासी सिद्धार्थ तेतरवाल के खिलाफ पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। राजस्थान के जिला झुंझनू की सदर थाना पुलिस ने ग्राम नयासर निवासी विकास कस्वां की शिकायत पर ग्राम जालिमपुरा निवासी सिद्धार्थ तेतरवाल, जिसकी बहन व जीजा हरियाणा कैडर के आई.ए.एस अधिकारी है,के खिलाफ एफ.सी.आई में सुपरवाइजर की नौकरी दिलवाने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इस मामले की जांच उपनिरीक्षक अंकेश कुमार सौंपी गई है । शिकायतकर्ता विकास कस्वां का आरोप है कि उसके परिचित सिद्धार्थ तेतरवाल ने अपनी बहिन व जीजा की ऊपरी पहुंच का सब्जबाग दिखाया था। आरोपी ने एफसीआई में सुपरवाइजर की नौकरी लगवाने के लिए नौ लाख रूपये की डिमांड की थी। इसके बाद उसने तेतरवाल को 6 लाख रुपये एडवांस दिए थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक शेष तीन लाख की राशि डयूटी ज्वाईनिंग के बाद देने का वायदा किया था।
बताया गया है कि सिद्धार्थ ने विकास को अपनी आईएएस बहन और जीजा से भी मिलवाया था। शिकायत के मुताबिक सिद्धार्थ उसे संतुष्ट करने के लिए कोलकाता ले गया था। वहां पर एक फर्जी ओएमआर शीट पर साईन करवा कर उसे कॉल लैटर भिजवाया। इसके बाद सिद्धार्थ तेतरवाल ज्वाईनिंग के लिए रांची ले गया, लेकिन वहां ज्वाईनिंग नहीं करवाई। विकास के बार बार कहने पर न तो उसे नौकरी पर लगवाया गया और न ही एडवांस में दी गई राशि वापस की थी।
शिकायतकर्ता बार बार सिद्धार्थ से तकाजा कर रहा था और सिद्धार्थ एडवांस राशि को लौटने में न सिर्फ आनाकानी कर रहा है,बल्कि उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया था। विकास का आरोप है कि तेतरवाल ने बहन और जीजा की ऊपरी पहुंच बताकर कई लोगों से धोखाधड़ी की हुई है। इधर शिकायत पर कार्रवाई के बाद जांच शुरु कर दी है।