निगमों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है ट्रस्ट रीडिंग की निपटारा सुविधा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। वैश्विक कोरोना संक्रमण काल में उपभोक्ता घर बैठे अपने बिजली मीटर की रीडिंग संबंधी त्रुटियों को ऑनलाइन माध्यम से ठीक करवा सकते है। इसके लिए हरियाणा बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) द्वारा ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा प्रदान की गई है।
अब उपभोक्ताओं को अपने मीटर की बिजली रीडिंग को ठीक करवाने के लिए बिजली कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। रीडिंग गलत होने की स्थिति में उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से विभाग की वैबसाईट पर सही मीटर रीडिंग अपलोड करके बिल ठीक करवा सकते है। निगम के प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह सुविधा घरेलू, गैर-घरेलू और एलटी औद्योगिक श्रेणियों (अधिकतम 20 किलोवाट तक लोड) वाले उपभोक्ताओं के लिए है।
इसके लिए उपभोक्ता निगमों की वेबसाईट यूएचबीवीएन.ओआरजी.ईन और डीएचबीवीएन.ओआरजी.ईन पर जाकर ट्रस्ट रीडिंग की सुविधा का उपयोग कर पाएंगे। इस सुविधा के उपयोग बारे पूरी जानकारी निगमों की वेबसाईटों पर उपलब्ध है। यह सुविधा गत वर्ष 2020 में मई के महीने से ही जारी है और हजारों उपभोक्ता इसका उपयोग कर चुके है।
प्रदेश में लॉकडाउन होने की वजह से सामाजिक दूरी को बनाए रखना बहुत जरूरी है। अत: उपभोक्ता घर से ही ट्रस्ट रीडिंग सुविधा का उपयोग कर अपने बिलों को वास्तविक रीडिंग के अनुसार ठीक करवा सकते हैं। हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सरल व सुलभ रूप में बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्घ है।