न्यूज डेक्स हरियाणा
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईइटी संस्थान और पैडल स्टार्ट के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय एन -एक्ट वीक 2021 उद्यमिता मेंटरिंग कार्यशाला का उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी व यूआईईटी निदेशक व प्रमुख संस्थान इनोवेशन काउंसिल प्रो. सीसी त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर प्रो. त्रिपाठी ने कहा की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा स्टार्टअप के क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहते हैं। इसी सोच के कारण यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है क्योंकि किसी भी संस्थान का विकास ट्रेनिंग प्लेसमेंट के साथ स्टार्टअप से जुड़ा हुआ है। इसलिए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशन में इस क्षेत्र में संस्थान बड़ी तत्परता से कार्य की ओर अग्रसर हैं।
प्रो. त्रिपाठी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि उद्यमिता के क्षेत्र में अपने अधिक से अधिक विचार सांझा करने चाहिए ताकि समाज में जो भी समस्या उत्पन्न होती है उसको इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान करने में सहयोग कर सके। इसके लिए यूआईईटी में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाया हैं जो विद्यार्थियों की हर संभव करेगा। पहले भी स्टार्टअप के क्षेत्र में संस्थान के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बना चुके हैं ।
स्टार्टअप के क्षेत्र में अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। जो हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है। इस कार्यशाला में जो विद्यार्थी बेहतरीन कार्य करेंगे उनको संस्थान की ओर से उन विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करेंगे ओर उन विद्यार्थियों को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय से सहभागिता करेंगेताकि वो विद्यार्थी इस क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करे ।
संस्थान इनोवेशन काउंसिल के संयोजक डॉ. विशाल अहलावत और डॉ. सुनील नैन ने बताया कि पहले दिन विद्यार्थियों को इस कार्यशाला के दौरान स्टार्ट अप के फाउंडर निपुण विशेषज्ञ आदित्य ब्रेंच निदेशक एक्रेडिल और अनिकेत बोस चौधरी मूलो टेक्नोलॉजीज से सभी विद्यार्थियों को स्टार्टअप आइडिया बारीकी से अवगत करवाने के लिए व्याख्यान दिया जाएगा दूसरे दिन विद्यार्थियों को मेंटरशिप प्रोवाइड की जाएगी ताकि विद्यार्थी अपनी समस्या का समाधान साथ साथ कर सके।
दो दिन विद्यार्थियों को अपना स्टार्टअप प्रस्तुत करने का समय दिया जाएगा और इसके साथ साथ मेंटरिंग की सहभागिता भी साथ रहेगी । अंतिम दिन सभी विद्यार्थियों से प्रतियोगिता के लिए स्टार्टअप आइडिया आमंत्रित किए जाएंगे। प्रथम स्थान को 3 हजार रुपये, द्वितीय को 2000, रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले 1000 रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्टार्टअप आइडिया की टीम में विकास, रविंद्र चौधरी ,अर्चित, नवीन, हरनेक, कृष्णा पांडे, अतुल, हरिकेश पपोसा आदि उपस्थित रहे।