कोरोना मरीजों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मई माह में किए 56 हजार कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग 14 माह में 3 लाख 53 हजार 195 लिए सैंपल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कोरोना की चैन को तोडऩे और संक्रमित मरीजों को ट्रैस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी मेहनत से कार्य किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अकेले मई माह में ही 56 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। अहम पहलू यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 14 माह में 3 लाख 53 हजार 195 कोरोना सैम्पल लिए गए है। इस कार्य को गति देने के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारियों की बीच की कड़ी के तौर पर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने अप्रैल माह में डा. एनपी सिंह को कोविड 19 नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
कोविड के नोडल अधिकारी डा. एनपी सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने मई माह में ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों को ट्रेस करने के लिए रिकॉर्ड तोड़ सैम्पलिंग की है। इसके चलते जिला कुरुक्षेत्र प्रदेश भर में कोरोना टेस्ट करने के मामले में टॉप-10 की सूची में शामिल हो गया है। अगर बात करें तो विभाग ने अकेले मई माह में 56 हजार 54 सैम्पल लिए है।
इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने 14 महीनों में जहां 3 लाख 53 हजार 195 सैम्पल लिए, वहीं इनमें से 99 हजार 90 सैम्पल सिर्फ पिछले दो माह में लिए गए है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी उन्होंने उस पर खरा होने का पूरा प्रयास किया है। इस जिले में सबसे बड़ा लक्ष्य सैंपलिंग बढ़ाने का था, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम किया गया और काफी हद तक पूरा भी किया गया।
उन्होंने कहा कि 14 माह में अब तक 3 लाख 53 हजार 195 लोगों के सैम्पल लिए है। जबकि वर्ष 2021 के जनवरी माह में 20 हजार 879, फरवरी माह में 25 हजार 622, मार्च में 27 हजार 255, अप्रैल में 42 हजार 936 और मई में 56 हजार 54 मरीजों के सैम्पल लिए गए, जबकि इस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था और ज्यादातर लोग अपने घरों में थे। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने में पिछले 13 माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यानी अब तक कुल सैम्पलिंग के 28 प्रतिशत सैम्पल अप्रैल व मई माह में लिए गए है।