न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। सेंट्रल जेल हिसार में मोबाइल और बैटरी मिली है। इस संदर्भ में आठ जेल बंदियों पर कार्रवाई की गई है। सेंट्रल जेल-2 के उप अधीक्षक दलबीर सिंह के मुताबिक बरामदगी के बाद आजाद नगर थाना में शिकायत दी गई है।डीएसपी की इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दी गई शिकायत में लिखा गया है कि काटेज नंबर-7,8,10 की तलाशी ली गई थी।इस तलाशी के दौरान काटेज नंबर-10 के बंदी विकास के कपड़ों से एक मोबाइल फोन की बैटरी बरामद हुई। पूछताछ में उसने यह बैटरी साहिल खानकी बताई,जोकि पेशी गया हुआ था। यह भी पता चला कि यह बैटरी उसने बंदी अजय व बंदी सौरभ उर्फ चन्ना से ली थी। इन बंदियों से पूछताछ के दौरान एक जला हुआ मोबाइल भी मिला है।
गहन पूछताछ में साहिल खान ने स्वीकार किया है कि उसके पास यह मोबाइल फोन 20 दिन पहले सैमण वासी दीपा मैंटल उर्फ गुरदीप से मंगाया गया था।इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है।