न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। सफीदों क्षेत्र के किसानों की एक बैठक नगर के खानसर चौक स्थित गुरूद्वारा परिसर में संपन्न हुई। बैठक में विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि आगामी 9 जून को सफीदों क्षेत्र से 2000 गाडिय़ों का काफिला सफीदों से सिंधू बार्डर पहुंचेगा। किसानों ने बताया कि 9 जून को सुबह 10 बजे किसान अपनी गाडिय़ों को लेकर नई अनाज मंडी में इकट्ठा होंगे और नई अनाज मंडी से ही सिंधू बार्डर के लिए रवाना होंगे।
किसानों ने बताया कि हो सकता है कि इस काफिले को किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी हरी झंडी दिखाकर रवाना करें। 9 तारीख से पूर्व यूनियन के लोग क्षेत्र के हर गांव में जाकर किसानों को सिंधू बार्डर पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल व पानीपत से बहुत ज्यादा किसान दिल्ली सिंधु बॉर्डर पर गए हैं और अब वहां पर सफीदों क्षेत्र भी अपनी महम्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला है।
किसानों का कहना था कि अभी तो इस आंदोलन को मात्र 6 महीने ही हुए है। अगर यह आंदोलन अगले 6 वर्ष भी चल जाए तो किसान पीछे हटने वाला नहीं है। इस देश का किसान निरंकुश मोदी सरकार को झुकाकर ही दम लेगा और सरकार को तीनों कृषि कानून वापिस लेने होंगे।