-वृद्ध आश्रमों, अस्पतालों, गरीब बस्तियों में पहुंचे कार्यकर्ता, बांटे फल, पिलाई लस्सी व मिठाईयां
-नरवाना में गौधन को खिलाया हर चारा, किया हवन-गांवों में चलाया सेनिटेशन अभियान
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।वीरवार को अपने नेता व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का जन्मदिन मनाने जिलेभर के कार्यकर्ताओं की फौज समाजसेवा करने मैदान में उतरी। कांग्रेस कार्यकर्ता वृद्ध आश्रमों, अस्पतालों, गरीब बस्तियों में पहुंचे, जहां फल, लस्सी व मिठाईयां बांटी वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने सुरजेवाला के स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की।जींद की राम कॉलोनी, वृद्ध आश्रम, नागरिक अस्पताल व सब्जी मंडी में कांग्रेस से जुड़े अंशुल सिंगला, रघबीर भारद्वाज, कमल चौहान, पार्षद दिनेश मिन्नी, रणबीर पहलवान, नरेश भनवाला, परवीन ढिल्लो, संदीप सांगवान, वीरेंद्र जागलान, रजनीश जैन, राजपाल पुनिया आदि पहुंचे और फल व मिठाईयां वितरित की।पार्षद दिनेश मिन्नी ने सुबह-सवेरे ही सब्जी मंडी में स्टाल लगाकर राहगीरों को लस्सी पिलाई।
उसके बाद उन्होंने नागरिक अस्पताल में भी लस्सी का वितरण किया। राम कॉलोनी में पार्षद सुमेर पहलवान, संदीप सांगवान, प्रवीण ढिल्लो, राजपाल पुनिया व अभिषेक जैन आदि ने मिठाईयां व फल गरीबों में वितरित किये। जींद के वृद्ध आश्रम में पूर्व जिला पार्षद रणबीर पहलवान व नरेश भनवाला अपने साथियों के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचे और फल वितरित कर आशीर्वाद हासिल किया। पार्षद रणबीर पहलवान ने जुलाना कस्बे में सेनिटेशन अभियान भी चलाया।
जींद के नागरिक अस्पताल में अंशुल सिंगला, रघबीर भारद्वाज, विरेन्द्र जागलान, विरेंद्र राय चंदवाला, अशोक मलिक, पार्षद दिनेश मिनी, लाजवन्ती ढिल्लो नरेश बीबीपुर, कमल चौहान व रामफल कुंडू आदि ने फल वितरित किये। इस दौरान सीएमओ डॉक्टर मनजीत, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गोपाल और डॉक्टर रमेश पंचाल आदि भी मौजूद रहे।अहिरका गांव व बड़ौदी में कांग्रेस नेता वज़ीर ढांडा ने गलियों में सेनिटेशन अभियान चलाया। उन्होंने मिठाईयां बांट कर भगवान से रणदीप सुरजेवाला के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।- गायों को हरा चारा खिलाया किया गया हवन-कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के जन्म दिन पर वीरवार को गायों को चारा खिलाया गया।
परिवार के सदस्यों ने सुरजेवाला भवन में हवन करवाया और बाद में मरीजों को फल वितरित किए। सुबह सुरजेवाला भवन में एक हवन करवाया, जिसमें सिर्फ रणदीप सुरजेवाला की माता विद्या देवी के साथ परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इसमें सुरजेवाला की लंबी आयु और अच्छे स्वस्थ्य की कामना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया। शहर के नागरिक अस्पताल, आस्था व होली अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरित किए।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला, जगरूपसिंह सुरजेवाला, मनजीत सिंह सुरजेवाला, मंडी के पूर्व प्रधान जियालाल गोयल, नप के पूर्व प्रधान भारतभूषण व कैलाश सिंगला, एडवोकेट सुशील कौशिक, अनिल आर्य, स. देवेंद्र मंटा रसीदां, पूर्व पार्षद रामपाल उझाना, नप के उपप्रधान राजू पार्षद, मंडी के पूर्व प्रधान जयदेव बंसल, पूर्व पार्षद कर्मबीर सैनी, लौन गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह नैन, पूर्व पार्षद रोहताश सिंगला, मंडी के पूर्व सचिव सज्जन सिंगला, प्रवीण मित्तल, प्रवीण शर्मा, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष कुलवंत नैन, रामफल नैन, कांग्रेस व्यापार सैल के कैशियर भारत अग्रवाल, राजपाल बनवाला, वीरेंद्र बेलरखा, डॉ. शमशेरसिंह नैन, सचिन कौशिक सहित काफी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सुरजेवाला को लंबी उम्र की शुभकामनाएं और बधाई दी।