न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए शानदार एग्रोमाल का निर्माण किया गया है, ताकि इनमें किसानों को लाभ मिलने के साथ साथ बोर्ड के राजस्व में इजाफा हो सके। पत्रकारों को यह जानकारी हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने दी। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आज पंचकूला सेक्टर 20 स्थित एग्रोमाल का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि एग्रोमाल के माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दुकानें दी गई हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एग्रो माल को पूरी तरह से आबाद करने के लिए बेहतर पोलिसी क्रियान्वित करें, ताकि इस भवन का सदुपयोग हो और इसी साथ ही किसानों को लाभ मिले।कृषि मंत्री ने कहा कि एग्रोमाल के रखरखाव के लिए रेंट पर देने के लिए भी आजिविका उपाय बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें दुकानें किराए पर भी दी जा सकती है। इसलिए अधिकारी बेहतर प्रोपोजल तैयार कर लागू करें, ताकि प्रदेश में एग्रोमाल भवनों को उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पंचकूला के एग्रोमाल में ग्राउंड एवं ऊपरी मंजिल को प्राईवेट पार्टियों को व्यवसाय के लिए दिया हुआ है। इसकी पहली और दूसरी मंजिल अभी खाली है, यह भी किसानों को अलाट की जाएगी।इस मौके पर उनके साथ मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह और सचिव योगेश कुमार के अलावा सचिव विशाल गर्ग, ईआईसी उदयभान, एक्सईन विजेंद्र शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।