यूनियन के प्रधान प्रमोद कुमार व सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा जल्द पूरी करें लंबित पड़ी मांगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भाखड़ा पावर इम्पलॉय यूनियन कुरुक्षेत्र के कर्मचारियों ने बीबीएमबी के 220 केवी उपकेंद्र में कुरुक्षेत्र शाखा के सचिव व प्रधान की अध्यक्षता में बीबीएमबी की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कोविड महामारी के प्रोटोकोल का पालन किया गया। इंटक के संबंध बीपीईयू के नेताओं ने आरोप लगाया कि मैनेजमैंट कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।
यूनियन के प्रधान प्रमोद कुमार तथा सचिव चंद्रप्रकाश ने कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा किया जाए। अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने बीबीएमबी परिसर में रोषस्वरूप नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन द्वारा कड़ा संघर्ष किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी बीबीएमबी प्रबंधन की होगी।
यूनियन के प्रधान प्रमोद कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की बहुत सी मांगें लंबे समय से लंबित पड़ी हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनुबंधित कर्मचारियों को पक्का करना, स्टेट कोटे से आए कर्मचारियों को बीबीएमबी का वेतनमान देना, बीबीएमबी कालोनियों में खाली पड़े आवासों को ऊपर-नीचे के आवासों में क्लब करके आबंटित करना, हॉट लाइन स्टाफ की तर्ज पर अन्य कर्मचारियों के लिए भी बीमे का प्रावधान करना, कैश लैस मेडिकल पॉलिसी लागू करना व हरियाणा सरकार की तर्ज पर एलटीसी की सुविधा देना इत्यादि शामिल हैं। इस मौके पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे।