न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सीएम फ्लाइंग की टीम ने हांसी रोड स्थित एक बैटरी सर्विस गोदाम फैक्टरी में छापेमारी कर वहां पर घरेलू गैस के 11 सिलैंडर बरामद किए हैं। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में फैक्टरी मालिक सुभाष नगर के पवन नामक व्यक्ति के खिलाफ सिलैंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फूड सप्लाई इंस्पैक्टर राजेंद्र सिंह ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुराना हांसी रोड स्थित एक बैटरी सर्विस गोदाम फैक्टरी में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग एईई प्रदूषण नियंत्रण मनीष कुमार, एएफएसओ सुनील कुमार पहुंचे। जहां पर बैटरियां बनाई जा रही है और वहां 11 रसोई गैस सिलैंडर भी रखे हुए थे।
मौके पर सुभाष नगर निवासी पवन मिला। उसने बताया कि वह वर्ष 2020 से फैक्टरी चला रहा है और उसने पवन बैटरी सर्विस के नाम से जीएसटी नम्बर भी रखा है। लेकिन फैक्टरी में प्रदूषण विभाग और दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं मिली। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पवन को नामजद कर उसके खिलाफ घरेलू गैस सिलैंडरों की काला बाजारी करने के आरोप में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।