न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त। राजकीय प्राथमिक पाठशाला खैरी के परिसर में म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा के संयोजक एवं लाडवा हल्का के पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि वसुधैव कुटुंबकम संस्कृति सेवा आयाम के तत्वावधान में त्रिवेणी सहित 11 पौधे लगाए। इस अवसर पर सेवार्थ न्यास के महासचिव डॉ केवल कृष्ण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के जीवविज्ञान प्राध्यापक डॉ तरसेम कौशिक, गाँव की महिला सरपंच के पति राजीव कुमार सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री देवेंद्र शर्मा, प्रदीप खैरी, नरेश कुमार, संदीप कुमार, बलदेव सिंह, सुरेश कुमार ने भी पौधारोपण किया। डॉ पवन सैनी ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। प्रकृति को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। सज्जनों की तरह पौधे भी परोपकारी होते हैं, जो हमें आजीवन फल-छाया और लकड़ी प्रदान करते हैं। यह एक पुण्य कार्य है । प्राचीन काल में लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपने जीवन की आहुति दी है। डॉ पवन सैनी ने सेवार्थ न्यास के महासचिव डॉ केवल कृष्ण को न्यास के तत्वावधान 28वें चरण में पौधारोपण अभियान के लिए बधाई दी। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कहा कि वे गांवों के चंहुमुखी विकास के लिए कृत संकल्प हैं तथा डॉ पवन सैनी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री देवेंद्र शर्मा ने कहा की पौधे न केवल वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं अपितु हमारे जन्म से मृत्यु तक के प्रत्येक संस्कार में पौधों का अपना महत्व है। उन्होंने डॉ पवन सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके दिशानिर्देशन में गांव खैरी उन्नति की तरफ अग्रसर है। उन्होंने गांव की समस्याओं से भी डॉ पवन सैनी को अवगत करवाया।