न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सरकार में शामिल जिले के 4 विधायकों के घर के बाहर शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। इससे पहले सैकड़ों किसान जयंती देवी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से केंद्र व भारत सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज जींद में किसानों ने बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा के निवास के सामने रुपया चौक पर पहुंचे। यहां कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई।
जींद में खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कृषि कानूनों को एक साल हो गया जबकि हमको आंदोलन पर बैठे हुए 6 महीने हो चुके हैं। सरकार की मंशा यह है कि इस आंदोलन को लंबा किया जाए आप 2024 तक आंदोलन लेना चाहते तो चलिए हम शांति भंग नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आंदोलन को खराब सरकार में शामिल लोग कर रहे हैं। कभी कोई नेता आ जाता तो कोई कभी बीजेपी से कभी जेजेपी से कोई नेता आ जाता है। जब जब कि हमने इनको कह रखा है किआपका आने पर हम विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि जो भी आंदोलन को खराब करेगा जो शांति भंग करेगा वह हमारा आदमी नहीं होगा। उस पर ठप्पा लगा दिया जाएगा कि यह बीजेपी का आदमी है। हम शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन करते रहेंगे और कोई भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। सरकार को बोलना है चाहे कुछ भी बोले चाहे सरकार हमको खालिस्तानी कहे चाहे आतंकवादी कहे, लेकिन हम शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन करते रहेंगे।इस प्रदर्शन का समापन पूनम देवी कण्डेला ने करते हुए कहा कि हमें इस लडाई को अनुशासित तरीके से लड़ना है। विरोधाभास में किसी पर व्यक्तिगत के बारे गलत टिप्पणी नहीं करनी है। ना ही कोई गलत विडियो डालनी है। इससे हमारा आन्दोलन कमजोर होगा। जो लोग हमारे बीच मे बीजेपी व जजपा के है उनसे सावधान रहना है।