पहचान रोहतक वासी सलारा मुहल्ला वासी सुरेश नारंग और शास्त्री नगर वासी विजय कपूर के रुप में हुई
न्यूज डेक्स संवाददाता
बहादुरगढ़।अपराध शाखा की टीम ने रोहतक के दो युवक 10 लाख कीमत की साढ़े चार किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। यह नशा कारोबार के तहत यह बड़ी खेप झारखंड से लाई गई थी,जिसे रोहतक सप्लाई किया जाना था,मगर इससे पहले यह युवक बहादुरगढ़ अपराध शाखा टीम एक के हत्थे चढ़ गए।
इनमें से एक को पुलिस रिमांड पर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी जेल भेजा गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया है। सीआइए-एक बहादुरगढ़ प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम जाखौदा बाईपास पर तैनात की गई थी।इसके बाद टीम ने केएमपी से नेशनल हाईवे-9 पर उतरने वाले रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था। कुछ ही देर में एक रिट्ज कार आई,जिसे रुकने का इशारा किया गया था,लेकिन कार चालक वापस अपनी गाड़ी को मोड़ कर भगाने का प्रयास करने लगा,इससे पहले की वह फरार होता,उसे काबू कर लिया गया था।
गिरफ्त में आने के बाद इनसे पूछताछ की गई,जिसमें इनकी पहचान रोहतक वासी सलारा मुहल्ला वासी सुरेश नारंग और शास्त्री नगर वासी विजय कपूर के रुप में हुई ।इन्होंने करीब साढ़े चार किलोग्राम अफीम एक प्लास्टिक बैग में रखी हुई थी।