किसान आंदोलन से थाने के बाहर धरने का दूसरा दिन,अब टोहाना मामला निपटाकर ही जाएंगे,चाहे कितने ही दिन यहां धरना देना पड़े-टिकैत
न्यूज डेक्स संवाददाता
टोहाना (हरियाणा)।जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के माफी मांगने के बाद वो नाराजगी दूर हो चुकी है,मगर टोहाना सदर थाना के बाहर दो किसान नेताओं की रिहाई और एएसआई की शिकायत पर दर्ज मामले को रद कराने की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी है। थाना सदर टोहाना में राकेश टिकैत,गुरनाम सिंह चढुनी और योगेंद्र यादव समेत संयुक्त किसान मोरचा अपने नेताओं और काफी संख्या में किसानों के साथ धरना दे रहे हैं।
किसानों ने फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किसानों पर दर्ज केस वापिस लेने से साफ इंकार कर दिया है। अब किसान इस मोरचे पर किसानों की तादाद बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं,ताकि धरनास्थल पर किसानों का विरोध केस वापिसी और किसानों की रिहाई के लिए पुलिस और सरकार पर दबाव बना सके।
इसी वजह से आज सुबह 5 बजे से गांवों के गुरूद्वारों में मुनादी कराई गई और सभी किसानों से मुनादी के माध्यम से धरना स्थल टोहाना सदर थाना पर पहुंचने की अपील की गई। वैसे वहां कल भी काफी संख्या में किसान मौजूद रहे और आज की अपील के बाद यह संख्या लगातार बढ़ रही है। तीन कृषि कानूनों को निरस्त कराने के लिए किसान आंदोलन लंबा खिंचता जा रहा है और आंदोलन के बीच में नेताओं के विरोध से नई नई कड़ियां भी इससे जुड़ती जा रही है।
जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली का एक जून को किसानों द्वारा किया गया विरोध भी नई कड़ी के रुप में सामने आया और पांच जून देर शाम को उनके द्वारा मांगी गई माफी के बाद विधायक एपीसोड वहीं खत्म हो चुका है,मगर इसी घटनाक्रम से जुड़े अगले घटनाक्रम में जो कार्रवाई हुई,उसका नया किस्सा अभी भी चल रहा है,जोकि दो किसानों की रिहाई और केस वापिसी तक लगता है खत्म नहीं होगा।
यह इसलिए कहा रहा है,क्योंकि भाकियू नेता राकेश टिकैत,गुरनाम सिंह चढुनी और योगेंद्र यादव सहित संयुक्त किसान मोरचे के नेताओं ने किसानों का इरादा स्पष्ट कर दिया है।इनका कहना है कि किसान टोहाना से तब तक नहीं जाएंगे,जब तक पूरे मामले का निपटारा नहीं होगा।इसके लिए उन्हें चाहे कितने भी दिनों तक यहां बैठकर संघर्ष क्यों ना करना पड़े