38
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। भारत ने 1.14 लाख दैनिक नए मामले दर्ज कराये जो पिछले दो महीनों में सबसे कम हैं।लगातार 10 दिनों से दैनिक नए मामले 2 लाख से कम दर्ज हुए।इसी के साथ सक्रिय मामले 15 लाख से नीचे आए हैं और आज यह संख्या 14,77,799 पर आ चुकी है। लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है। राष्ट्रीय रिकवरी रेट में निरंतर वृद्धि हुई है और रिकवरी रेट का प्रतिशत 93.67 पर है। दैनिक पोजिटिविटी दर और गिर कर 5.62 प्रतिशत तक आई है।