कुरुक्षेत्र में कोरोना मृत्यु दर है 1.55 प्रतिशत, अब कोरोना संक्रमण का ग्राफ पहुंचा निचले पायदान पर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र ओवर ऑल कान्टैक्ट ट्रेसिंग में हरियाणा प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस जिला का कोरोना संक्रमित मरीजों की चैन में कान्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रतिशत 98.20 प्रतिशत है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के संयुक्त प्रयास है। इसकी जिम्मेवारी डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल को सौंपी गई है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ निचले पायदान पर पहुंच गया है।
कोरोना महामारी के पहले दो केस अप्रैल 2020 में आए थे। उस समय लेकर अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व चिकित्सकों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा दिया गया है। इसके साथ सम्बन्धित विभागों ने खूब साथ दिया जिसके परिणाम स्वरूप ही कोरोना पर जीत हासिल की जा रही है।
अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च 2020 में कोई भी केस नहीं था और अप्रैल माह में दो केस सामने आए थे। सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि मई 2020 में 30 केस हो गए थे। इसके बाद जून 2020 में 85, जुलाई 2020 में 306, अगस्त 2020 में 1281, सिंतबर 2020 में 3807 कोरोना केस का आंकड़ा वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा था। इसके बाद फिर कोरोना का ग्राफ निचले की तरफ खिसकना शुरु हो गया था।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में कोरोना केस 1189 हो गए थे, जबकि नवंबर में 1013, दिसंबर में 895 केस ही पाजिटिव रह गए थे। इस वर्ष के बाद कोरोना केस जनवरी 2021 में 238 रह गए थे। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर का डर सताने लगा था और इस दूसरी लहर के कारण फरवरी में एक बार फिर केस बढऩे शुरु हो गए थे। कोरोना की दूसरी लहर के कारण फरवरी 2021 में 263 केस हो गए।
इसके बाद मार्च में 1982, अप्रैल 2021 में कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल आया और यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा ग्राफ 5435 के शिखर पर पहुंच गया। इस माह के बाद फिर से ग्राफ में गिरावट दर्ज करनी शुरु हो गई। इस जिला में मई 2021 में कोरोना का ग्राफ 5018 और 6 जून 2021 तक कुरुक्षेत्र में कुल पाजीटिव केसों की संख्या 369 ही रह गई है।
उन्होंने कहा कि इन केसों को कम करने के लिए स्वास्त्य विभाग के अधिकारियों व स्टाफ के सभी सदस्यों को कोरोना के पाजीटिव केसों की चैन की तलाश करने के लिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम किया गया। इस जिला में कोरोना के पाजीटिव की चैन में अधिक से अधिक सैम्पल लिए गए। इसलिए कुरुक्षेत्र का ओवर ऑल कान्टैक्ट ट्रेसिंग औसत प्रदेश में दूसरे स्थान पर है इस जिला का कान्टैक्ट ट्रेसिंग 98.20 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत और सैम्पल पाजीटिव दर 6.00 प्रतिशत है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र का रिकवरी दर 96.75 प्रतिशत है।