-बाइक की डिक्की में रखे थे रुपए, देर रात जा रहा था हैबतपुर गांव अपने घर
-नवनिर्मित पिंडरा पुल के अंडर पास के नीचे दिया बाइक सवारों ने वारदात को अंजाम
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शनिवार देर रात को बाइक पर घर जा रहे पैट्रोल पंप मालिक को गोहाना रोड पुल के नीचे 2 युवकों ने रूकवाया और उस पर लाठी-सरिये से हमला कर बाइक की डिग्गी से 2 लाख 91 हजार 685 रुपए लूटकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। रात को सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी थी।
फिलहाल जींद एसपी वसीम अकरम ने इस वारदात के आरोपियों को जल्द पकडऩे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया।हैबतपुर गांव के अनिल ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10 सालों से बराह खुर्द क्षेत्र में आदर्श फिलिंग स्टेशन के नाम से पैट्रोल पंप चलाता है। उसके पंप पर पैट्रोल, डीजल और सीएनजी गैस का भी लाइसैंस है। शनिवार रात को करीब साढ़े 11 बजे वहअपनी बाइक पर सवार होकर पैट्रोल पंप से 2 लाख 91 हजार 685 रुपए लेकर अपने गांव हैबतपुर के लिए चला था। उसने राशि बैग में डालकर बाइक की डिग्गी में रखी हुई थी।
बैग में राशि के अलावा एटीएम, चेक बुक भी थी। जब वह करीब पौने 12 बजे गांव पिंडारा नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज में बने अंडर पास गोहाना रोड पर पहुंचा तो वहां पर 2 युवक अपना मुंह ढके हुए खड़े थे। जिन्होंने अंडर पास के नीचे अपनी बाइक अंधेरे में खड़ी की हुई थी। उन दोनों युवकों ने उसे रूकवा लिया और उस पर डंडे तथा सरिये से हमला कर दिया। इससे उसको कई जगह चोटें आई। जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों युवक बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़कर उसमें से बैग निकालकर ले गए।
-पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी : हरिओम
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरिओम ने बताया कि पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात को सुलझाने के लिए एसपी जींद ने सीआईए स्टाफ, डिटैक्टिव स्टाफ और सिविल लाइन थाना की 3 टीम गठित की है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।