न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।हरियाणा में लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार जारी नए निर्देशों में कुछ और राहत देने के साथ अब मार्केट सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। पिछले 24 घंटों से नए निर्देशों का इंतजार हो रहा था। सुबह से दुकानों में इस बात को लेकर बेचैनी थी कि नए निर्देशों के अनुसार पूरी मार्केट अन्य राहत देने के साथ खुलेगी या,पहले वाला ही फार्मेट रहेगा।
सोशल मीडिया पर इस बात की भी आलोचना दिन भर होती रही कि सरकार नए निर्देश जारी करने में इतनी देरी क्यों करती है। देऱ शाम तक के इंतजार के बाद आखिर हरियाणा सरकार द्वारा नए आदेश जारी किए गए।मार्केट में दुकानें पिछले निर्देशानुसार सम-विषम के आधार पर खुलेंगी,मगर इस बार सुबह 9 बजे से तीन बजे नहीं,बल्कि शाम 6 बजे तक बाजार खुला रहेगा।
वहीं शॉपिंग मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने के दिशा निर्देश जारी हुए हैं और रेस्टोरेंट तथा बार भी 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। इतना ही नहीं होम डिलीवरी भी रात को 10 बजे तक होगी। धार्मिक संस्थानों को भी खोलने की अनुमति सरकार ने इस बार दी है।
इस दौरान धार्मिक संस्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना के साथ केवल 21 लोगों के जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा गोल्फ कोर्स सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पचास प्रतिशत मौजूदगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ एवं शादी के कार्यक्रम में केवल 21 लोग शामिल हो सकेंगे और अंतिम संस्कार में 50 लोगों की अनुमति नए निर्देशों में दी गई है।