उसने ज्यादा लंबाई देख सांप की बना ली थी वीडियो, तो पहली बार हिमाचल में रिपोर्ट हो गया खतरनाक किंग कोबरा
न्यूज डेक्स हिमाचल
सिरमौर। सामान्य सांपों के मुकाबले अधिक लंबा सांप दिखा तो प्रवीण ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तब यह वीडियो सोशल मीडिया से घूमते हुए किसी व्यक्ति ने वन विभाग के कर्मियों और वन्यजीव विंग को भेज दिया। इस विभाग ने जब इस वीडियो पर गौर किया और वीडियो बनाने वाले प्रवीण ठाकुर से संपर्क साध उस जगह पर निरीक्षण किया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। क्योंकि यह साधारण सांप नहीं,बल्कि किंग कोबरा था,इससे पहले कभी हिमाचल मे रिकार्ड नहीं हुआ था।
सांपों की अनगिनत प्रजातियां हैं,लेकिन इनमें सबसे ज्यादा किंग कोबरा को जहरीला सांप माना गया है। सापों पर समय समय पर सांपों पर रिसर्च सामने आती रहती है और किंग कोबरा की प्रवृति को शर्मीला किस्म का कहा जाता है।इसीलिए यह बहुत कम नजर आते हैं,मगर इनकी खौफ भी कम नहीं। भारत में किंग कोबरा कई राज्यों में पाया जाता है।मगर हिमाचल में इसका दिखना इसलिए चर्चा में आ गया,क्योंकि देवभूमि हिमाचल में उसकी चहल कदमी पहली बार रिपोर्ट हो रही है।
दरअसल, हिमाचल के सिरमौर जिले में कोलार जंगल से सटे गिरिनगर के समीप यह किंग कोबरा देखा गया था। इस क्षेत्र के स्थाई निवासी प्रवीण ठाकुर ने इस सांप की कुछ तस्वीरें और वीडियो तैयार की थी। हिमाचल प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक अर्चना शर्मा के मुताबिक उन्होंने विभाग के रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की थी,जिसमें पाया गया है कि इससे पहले किंग कोबरा कभी भी हिमाचल प्रदेश में रिपोर्ट नहीं हुआ।