-कोरोना काल के बाद अब कालोनियों में नहीं रहने देंगे विकास कार्यों में कमी: महीपाल ढांडा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। पानीपत ग्रामीण विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष महीपाल ढांडा ने सोमवार को वार्ड 24 के भारत नगर में 1 करोड़ 14 लाख रूपये से बनने वाली गलियों का स्थानीय पार्षद मंजीत कौर से नारियल तुड़वाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर निगम की मेयर अवनीत कौर भी मौजूद रही। वहीं भारत नगर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक महीपाल ढांडा का जोरदार स्वागत किया।
वहीं विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना महामारी के चलते विकास कार्यों की गति धीमी पड़ गयी थी लेकिन अब ग्रामीण हलके की कालोनियों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने देगे। उन्होंने कहा की यहां पर सात माता चौक पर बारिश के मौसम में अक्सर पानी भर जाता था और लोगों को परेशानी होती थी लेकिन अब इस सडक़ को ऊंचा किया जाएगा ताकि पानी भरने की समस्या का स्थाई समधान हो सके।
इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, राजपाल हरिनगर, डॉ सीमा शर्मा, कपिल राणा, अमित राणा, प्रदीप अग्रवाल, दिलबाग सिंह, चूहड़ सिंह, रामभज शर्मा, पहल सिंह फोरमैन ,जसमेर देशवाल ,सुरेंद्र जोगी ,राजा राम मराठा, सुभाष शर्मा, प्रदीप गोस्वामी, सरदार ईश्वर सिंह, रामकिशन प्रधान व कॉलोनी वासी मौजूद रहे।