मरीज के शरीर के तापमान के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी यह डिवाइस: डा. शैलेंद्र
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल को हाईफ्लो नेजल ऑक्सीजन डिवाइस मिली है। यह पोर्टेबल मशीन एक एनजीओ की ओर से अस्पताल प्रशासन को डोनेट की गई है, ताकि कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीजों को ऑक्सीजन की सही मात्रा देकर बचाया जा सके। इससे प्रति मिनट मरीज को 15 से 60 लीटर ऑक्सीजन मरीज को दी जा सकती है। मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह मशीन मरीज को शरीर के तापमान पर नमीयुक्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराती है, जिससे मरीज को आराम महसूस होता है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाईफ्लो नेजल ऑक्सीजन डिवाइस उपलब्ध कराई गई है। जिसे किसी एनजीओ की ओर से डोनेट किया गया है। सोमवार को पानीपत के आईएएस हेल्थ केयर सर्विसिस के इंजीनियर ने आकर इस मशीन की ट्रेनिंग स्टाफ को दी है। डा. शैली ने बताया कि यह पोर्टेबल है, जिसे सहज ही कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसके अलावा यह मशीन पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है। डा. शैली ने बताया कि यह अत्याधुनिक मशीन है और मरीज के शरीर के तापमान के मुताबिक ऑक्सीजन देती है। नमीयुक्त होने की वजह से इससे फेफड़ों को नुकसान नहीं होता। नमीरहित ऑक्सीजन मरीज को देने पर फेफड़े सिकुडऩे का खतरा बना रहता है। मगर इस मशीन में नमीयुक्त ऑक्सीजन जाने से मरीजों को राहत मिलेगी। कोरोना के मरीजों के लिए यह बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी।