डीसी सुशील सारवन ने जिले का आकड़ा पेश करते हुए किया आश्वस्त, जून के अंत तक सभी काम होंगे पूरे
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने सोमवार को करनाल मण्डल के सभी उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात कर लम्बित कोर्ट केसों, इंतकाल और जमाबन्दी के साथ-साथ कोविड प्रबंधनों को लेकर विचार-विमर्श किया और कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। संजीव वर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी में सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने काफी मेहनत के साथ काम किया है। इसलिए दूसरे कामों में थोड़ी अड़चनें आई लेकिन समय-दर समय बदलता गया और अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। इसलिए रूके हुए सभी कार्या को प्राथमिकता देकर काम करवाएं। जिला की सभी जमाबन्दियों जून के अंतिम सप्ताह तक पूरी होनी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि मान्नीय न्यायालय की अवमानना ना हो। इसलिए कोर्ट केसों से सम्बंधित सभी सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सांझा करें। कोर्ट केसों के जो भी इश्यू सम्बंधित विभागों के हैं वे विभाग त्वरित रूप से रिपोर्ट दें और केसों को तैयार करवाएं। यदि उनको लेकर व्यक्तिगत रूप से कोई रिपोर्ट आई है तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क करें।
डीसी सुशील सारवन ने मण्डलायुक्त संजीव वर्मा को इंतकाल सम्बंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि अभी तक जिला में 4 हजार 757 इंतकालों की एन्ट्री हैलरिस में की जा चुकी है और 1391 स्वीकृति के लिए लम्बित है। बचे हुए इंतकालों का भी कार्य प्रगति के साथ किया जा रहा है। जमाबन्दी में जिला में अच्छा काम किया गया है। कुल 198 जमाबन्दियों में 10 जमाबन्दियां लम्बित है। बाकि जमाबन्दियां ऑनलाईन की जा चुकी है। भविष्य में जल्द ही इन पर भी काम शुरू होगा।
उपायुक्त सुशील सारवन ने कोविड-19 के तहत जिला में विगत में किए गए कार्यो का खाका रखते हुए कहा कि सभी अधिकारियों ने यहां अच्छा कार्य किया है। जिला में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नही है। ब्लैक फंगस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मण्डलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि गांव में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों को भी समय-समय पर चैक करते रहें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आगे भी इसी तरह से मेहनत करेंगे और वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र पर ज्यादा फोकस रखें। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, सीटीएम रविन्द्र मलिक सहित राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे।