न्यूज डेक्स इंडिया
पुणे। आज यहां पुणे से करीब 40 किलोमीटर दूर एक कैमिकल फैक्टरी में आग लगने से 18 लोगों की मृत्यु हो गई और 9 लोगों के लापता होने का समाचार है। इस दर्दनाक हादसे के समय फैक्टरी में 37 लोग काम कर रहे थे। कैमिकल फैक्टरी पुणे से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने इस इस घटना के दौरार मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
आग एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी थी। इसमें क्लोरीन डायऑक्साइड का उत्पादन होता है। यह संयंत्र पुणे शहर के समीप मुलशी तहसील के पीरागुंट क्षेत्र में है।पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम को करीब चार बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई थी।इस घटना के तुरंत बाद दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची और छह वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया,लेकिन इस घटना में 18 लोग मारे गए।