योगगुरु बाबा रामदेव को दिखाए काले झंडे,गिरफ्तारी की मांग की,डाक्टरों और शिक्षकों के साथ किसानों ने भी लगाए नारे
न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। आज देर शाम को भिवानी में पहुंचे योगगुरु बाबा रामदेव को काले झंडे दिखाए गए। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ तत्काल गिरफ्तार करने की मांग जोरदार ढंग से उठाई गई है। यह मांग आज विभिन्न स्थानीय सगठनों के अलावा इंडियान मेडिकल एसोसिएशन, किसान सभा, अध्यापक संघ व जनवादी महिला समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने की। यह लोग इस मांग को लेर स्थानीय महम रोड पर पहुंचे और यहां बाबा रामदेव के भिवानी आगमन का बहिष्कार करते हुए उन्हे काले झंडे दिखाए। भिवानी में हुए विरोध के दौरान खूब हंगामा मचा, जोरदार नारेबाजी हुई।
सोमवार करीब पौने आठ बजे बाबा रामदेव भिवानी पहुंचे थे। उसके बाद बाबा रामदेव हांसी गेट पर एक शोरूम पर पहुंचे। उसके बाद उपायुक्त निवास स्थान पर उपायुक्त जगबीर सिंह आर्य से उन्होंने मुलाकात की। इसके बाद संस्थान में उनका कार्यक्रम था। बाबा रामदेव के बयानों से खफा लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने खूब हंगामा किया।
यह विरोध प्रदर्शन डा. करण पूनिया, करतार ग्रेवाल,कामरेड ओमप्रकाश,मास्टर वजीर सिंह और संतोष देसवाल के नेतृत्व में हुआ। यहां इनके आह्वान पर काफी संख्या में कार्यकर्ता महम रोड पर लामबद्ध हुए थे।गौरतलब है कि हाल ही में एक वीडियो में रामदेव योग करते हुए डाक्टर, अध्यापकों, इंजीनियरों पर टिप्पणी की थी और उनके पेशे का मजाक उड़या था। आज के विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता क्रांति,अशोक, युवा नेता अभिषेक शर्मा,किसान नेता रामफल देशवाल, नरेश शर्मा,महिला नेत्री बिमला घनधस, कर्मचारी नेता रतन जिंदल व अन्य शामिल थे।