न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। पाईट कॉलेज ,पट्टीकल्याणा, समालखा में एआईसीटी ई द्वारा प्रायोजित चार चरणों के ऑनलाइन शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम “डिज़ाइन ऑफ़ सॉफ्ट कंप्यूटिंग बेस्ड मशीन लर्निंग मॉडल्स ” के तीसरे चरण का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर पटनायक , डायरेक्टर एन आई टी टी टी आर , चंडीगढ़ , राकेश तायल , वाईस चेयरमैन , पाईट , प्रोफ़ेसर डॉ शक्ति कुमार , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और निदेशक, पाईट ,शुभम तायल , मेंबर बी ओ जी , पाईट, प्रोफ़ेसर डॉ विजय अठावले, डीन इंजीनियरिंग , प्रोफ़ेसर अंजू गाँधी , इंचार्ज रिसर्च एंड डेवलपमेंट एंड कोर्स कोऑर्डिनेटर , पाईट द्वारा ज़ूम प्लेटफार्म पर किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ श्याम सुंदर ने पाईट मैनेजमेंट और सारी टीम को ऐसे कार्यक्र्म के लिए बधाई दी। ऐसे वक़्त में भी विधार्थियों और शिक्षकों के लिए ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाना वाक्य ही काबिले तारीफ है। उन्होंने ट्रेनिंग प्रोग्राम के विषय के बारे में बताते हुए कहा कि मशीन लर्निंग आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स का एक हिस्सा है और आने वाला समय आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का युग है , इसलिए ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी प्रतिभागियों के बहुत लाभदायक है। कॉलेज के वाईस चेयरमैन राकेश तायल ने मुख्य अतिथि , अन्य अतिथियों एवं सभी विषय विशेज्ञों का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि कॉलेज में ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम पहले भी होते रहे है और आज जैसी कठिन परिसिथतियों में भी हम ऐसे कार्यक्र्म कर रहे है ताकि हमारे शिक्षक निरंतर नई नई टेक्नोलॉजी को सीख सके और फिर अपने विधार्थियों मिलकर इन टेक्नोलॉजी की मदद से ऍप्लिकेशन्स बनाए जिससे उनका और कॉलेज का तो फायदा होगा ही साथ साथ देश भी तरक्की करेगा। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस , मशीन लर्निंग , रोबोटिक्स , डेटा साइंस , वर्चुअल रियलिटी इत्यादि विषयों पर हमारे शिक्षक अपने विधार्थियों को तो पहले से ही ट्रेनिंग दे रहे है और ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम में उन्हें और नया सीखने को मिलेगा।
ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन डॉ शक्ति कुमार ने मशीन लर्निंग केऍप्लिकेशन्स के बारे में बताया , सॉफ्ट कंप्यूटिंग मॉडल की वर्किंग के बारे में शिक्षकों और रिसर्च स्कॉलर्स को ट्रेनिंग दी। प्रोफ़ेसर डॉ अमर सिंह ने लीनियर , नॉन लीनियर , मल्टी लेयर एवं अन्य मॉडल्स की विस्तृत जानकारी दी। जन संपर्क अधिकारी ओ पी रनोलिया ने बताया 6 दिन तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में चलेगा और आने वाले दिनों में डॉ रघुवीर सिंह, वाईस चांसलर , टी एम यू , उत्तर प्रदेश , एन आई टी , कुरुक्षेत्र से प्रोफेसर डॉ जितेंदर छाबड़ा , डी क्रस्ट , मुरथल से प्रोफेसर डॉ जे एस सैनी और डॉ पवन दहिया , एन आई टी , जालंधर से डॉ अरुण खोंसला , मशीन लर्निंग, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और सॉफ्ट कंप्यूटिंग क्षेत्र की अलग अलग टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग देंगे। एस टी टी पी की टीम के बाकी सदस्य डॉ मोनिका , डॉ मुकेश चावला , डॉ दिनेश वर्मा , स्वाति गुप्ता , हरमिंदर कौर , शिराज खुराना , राजन सलूजा , राजीव ढांडा , तरुण मिगलानी , हार्दिक अरोड़ा भी ट्रेनिंग प्रोग्राम में ऑनलाइन जुड़े रहे।