मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑन लाईन प्रणाली से 10 जून को 4 परियोजनाओं का उदघाटन और 2 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उपायुक्त ने नवनिर्मित लघु सचिवालय के भवन का किया निरीक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र को 41.36 करोड रुपए की 6 बडे प्रोजेक्ट की सौगात देने जा रही है। इन बडे प्रोजेक्ट में 4 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है और 2 बडी परियोजनाओं को शुरू किया जाना है। इन प्रोजेक्ट का उदघाटन और शिलान्यास 10 जून को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑन लाईन प्रणाली से करेंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंगलवार को बडे प्रोजैक्ट के उदघाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार ने लघु सचिवालय के नवनिर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा भी लिया।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 10 जून को 4 प्रोजैक्ट का उदघाटन करेंगे और 2 प्रोजैक्ट का शिलान्यास करेंगे। राज्य सरकार की तरफ से थानेसर में लघु सचिवालय के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इस परियोजना पर 1427 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है और इस नए प्रशासनिक ब्लॉक में उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 573.33 लाख रुपए की राशि से झांसा रोड पर तैयार किए गए सरस्वती पुल का उदघाटन करेंगे। इस पुल का नवनिर्माण किया गया है और इसको 8.50 मीटर से चौडा करके 12.50 मीटर कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिहोवा में बिजली विभााग की तरफ से 392 लाख रुपए की राशि से निर्मित 33 केवी सबस्टेशन और पिहोवा के गांव मलिकपुर में 200 लाख रुपए की लागत से बिजली विभाग की तरफ से बने 33 केवी सबस्टेशन का भी उदघाटन करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि 4 बडे प्रोजैक्ट का उदघाटन करने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑन लाईन प्रणाली से लाडवा से करनाल इन्द्री रोड की फोर लाईनिंग सडक़ और सडक़ के मजबूतीकरण प्रोजैक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस सडक़ पर 1380 लाख रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल शाहबाद बराडा रोड पर 164.62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर गेट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां और प्रबंध पूरे किए जाएं। किसी स्तर पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर एडीसी प्रीति, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक,डीएमसी भारत भूषण गोगिया, नगराधीश निशा यादव, डीडीपीओ प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।