न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।कोरोना महामारी के चलते बार-बार लॉकडाउन की स्थिति के मद्देनजर बिजली निगमों द्वारा सभी श्रेणी के उन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की देय तिथि को बढ़ाया गया था, जिनके बिजली बिलों की अंतिम तिथि 3 मई से 7 जून के बीच पड़ती थी। अब उन उपभोक्ताओं को बिना किसी शुल्क के 14 जून 2021 तक ही अपने बिजली बिलों का भुगतान करना पड़ेगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि निगम द्वारा बिजली बिल जमा करने अंतिम तिथि को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
अब उपभोक्ताओं को 14 जून तक ही अपने बिलों का भुगतान करना होगा। इसके साथ-साथ निगम उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे अपने बिजली बिलों के भुगतान के लिए बिजली कार्यालय में जाने से परहेज करें और ऑनलाईन माध्यम से ही बिलों का भुगतान करे। यद्यपि बिजली बिल भुगतान करने हेतु कैश कलैक्शन सेंटर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले उपभोक्ता कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सामजिक दूरी बनाए रखें व मास्क का प्रयोग करे। उपभोक्ता विभाग की वैबसाईट ईपेमेंट.यूएचबीवीएन.ओआरजी.इन पर जाकर डैबिट/क्रेडिट कार्ड, नैट बैंकिंग या पेटीएम, गुगल पे, फोन पे आदि ऑनलाईन माध्यमों से अपने बिजली बिलों का भुगतान घर बैठे कर सकते है।