उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने पिपली से किया सरस्वती चैनल को स्वच्छ बनाने के कार्य का शुभारंभ
पिपली से ज्योतिसर तक जून माह के अंत तक पूरा किया सफाई कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती चैनल की वजह से इस वर्ष थानेसर शहर में बाढ़ नहीं आएगी। इस शहर के नागरिकों को बरसाती पानी से बचाने के लिए पिपली से ज्योतिसर तक सरस्वती चैनल की सफाई शुरु करवा दी गई है। इस कार्य को जून माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच मंगलवार को पिपली में सरस्वती चैनल के स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से सरस्वती चैनल की सफाई करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। इस चैनल को पिपली से लेकर ज्योतिसर तक साफ किया जाएगा। इस विशेष अभियान को बरसातों को देखकर ही शुरु किया गया है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से ज्यादा बरसात आने के कारण सरस्वती चैनल के ओवर फ्लों होने से शहर के कई क्षेत्र बरसाती पानी से प्रभावित हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों की इस समस्या को जहन में रखते हुए ही बोर्ड ने समय रहते सरस्वती चैनल को साफ करने की योजना बनाई और इस योजना को अमलीजामा पहना दिया गया है। इस चैनल को स्वच्छ बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यह सफाई कर्मचारी जेसीबी मशीन और अन्य संसाधनों के माध्यम से चैनल को साफ करेंगे।
इस बार यह लक्ष्य लेकर सफाई की जा रही है कि बरसात का पानी इस चैनल के माध्यम से ज्योतिसर नहर तक पहुंच सके और शहर वासियों को बरसात का पानी प्रभावित ना करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी भी नागरिक को रतिभर भी दिक्कत और परेशानी ना आने दी जाए।