-सोशल मीडिया पर लड़कियों से बातचीत करने की थी लत
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।एक विवाहिता के इंस्टाग्राम आईडी पर तीन अलग-अलग आईडी से गंदे कॉमेंट, मैसेज, फोटो व वीडियो भेजने के आरोपी चाबरी निवासी युवक लक्ष्य सरोहा को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विगत माह 28 मैं को जींद की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को एक दरखास्त देकर कहा कि उसकी शादी जनवरी 2020 में हुई थी, जिसके कुछ समय बाद ही उसके सुसराल वालों ने उसे तंग करना शुरू कर दिया था।उसके बाद पीडिता ने महिला सैल और महिला थाना में शिकायत दी हुई थी, ताकि उसे न्याय मिल सके।
शिकायत के कुछ समय बाद ही पीड़िता की इंस्टग्राम आईडी पर तीन अलग-अलग आईडी से गंदे कॉमेंट, मैसेज, फोटो व वीडियो आने शुरू हो गये, जिसकी वजह से वह मानसिक तौर से परेशान हो गई। इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना में दी। उसे शक था कि यह सब उसके पति द्वारा उसे परेशान करने के लिए किया जा रहा है। पीडिता की शिकायत पर महिला थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने जांच कर मामले का खुलासा करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लक्ष्य सरोहा गावं चाबरी हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जींद के रूप में हुई।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 3-4 साल से इंटरनेट पर सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहा है। उसने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया हुआ है। उसने बताया कि उसे लडकियों से बातचीत करने का शौक है जिस कारण उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 जनवरी 2021 को अपनी आईडी से उसने एक महिला के पास दोस्ती करने के लिए मैसेज भेजा व चेटिंग की। इस दौरान उस महिला के पास गन्दे कामेंट, फोटो व वीडियो भी भेजे। पुलिस ने आरोपी लक्ष्य सरोहा को न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जिला जेल भेजने के आदेश दिए गए।