न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूएम) पर माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (एमएसएमई) को पंजीकृत कराने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब इस क्षेत्र के उद्यमी एचएआरयूडीएचवाईएएमडॉटईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर बुधवार 9 जून तक अपनी इकाई का पंजीकरण करा सकते है। पहले इसके लिए अंतिम तारीख चार जून निर्धारित की गई थी। उद्यमियों को यह जानकारी जिला एमएसएमई सेंटर पानीपत द्वारा दी गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला एमएसएमई केन्द्र पानीपत के संयुक्त निदेशक कपिल मितल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों के प्रोत्साहन को लेकर लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके माध्यम से सरकार को इस क्षेत्र के उद्योगों का पूरा डाटा रहेगा, जिससे वह इनकी बेहतरी के लिए प्रभावी तरीके से योजना तैयार कर सकती है। यह कारण है कि उद्यमियों को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से अपील की गई है कि बढ़ी तारीख तक सभी पंजीकरण करा लें।
पंजीकरण की यह प्रक्रिया हरियाणा उद्योग विभाग एवं श्रम विभाग की ओर से संचालित की जा रही है। औद्योगिक विशेषज्ञों का कहना है कि इसका उद्योगों को भविष्य में काफी लाभ होगा। बताया जा रहा है कि यदि किसी एमएसएमई उद्योग विभिन्न विभागों से एनओसी की जरूरत होगी तो उन्हें अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पर एमएसएमई के पंजीकरण की तारीख प्रदेश सरकार 9 जून तक बढ़ा दी है।
उन्होंने बताया कि यह जानकारी जिले के विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशनों के माध्यम से सभी उद्यमियों तक पहुंचा दी गई है। अभी तक जिलें में लगभग 550 एमएसएमई का पंजीकरण हो चुका है । उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील की कि वे निर्धारित समय में पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।