न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के प्रधान विकास कुमार को टर्मिनेट करने के विरोध में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर के नागरिक अस्पताल में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का आरोप था कि प्रधान विकास को विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर टर्मिनेट किया गया है।
संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप ने बताया कि आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को लेकर जो ठेका कंपनी आई है वह अपनों को तो नियुक्त कर रही है लेकिन जो पुराने कर्मचारी है उनको अभी तक कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। जबकि 31 मई को जींद मुख्यालय में हुए धरने पर विधायक व सीएमओं ने कर्मचारियों के साथ मीटिंग में फैसला लिया गया था कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा और जो कर्मचारी जहां है उसकी वहीं पर नियुक्ति होगी।
इसके अलावा कर्मचारियों की रूकी हुई पगार भी दिलाई जाएगी लेकिन ठेकेदार उनमें से किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं है और अब बिना कोई पूर्व सूचना दिए कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज सफीदों से विकास कुमार को टर्मिनेट किया गया है, जिसका कर्मचारी संघ घोर विरोध करता है। इस मौके पर दीपक, जितेंद्र, राममेहर, पंकज, गौरव, लाभ सिंह, सोहनलाल, अजीत व सोनू मौजूद थे।