न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सेहत को लेकर डेरा प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनके गुरु को जेल में बार-बार पेट दर्द के अलावा ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे होने की शिकायत हुई थी। इसकी वजह से गुरमीत राम रहीम को पीजीआई रोहतक में सीटी स्कैन और अन्य जांच करवाई गई थी । डॉक्टरों की सलाह पर पीईटी स्कैन व बाकी जरूरी टेस्ट करवाने के लिए गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 6 जून को लाया गया था।
गुरमीत राम रहीम के पीजीआई में हुए सिटी स्कैन में, पैनक्रियाज में सूजन नजर आई थी, जिसके चलते मेदांता में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा आगे की जांच की जा रही है। अस्पताल के नियमानुसार गुरमीत राम रहीम का कोविड रैपिड पीसीआर टेस्ट करवाया गया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरमीत राम रहीम को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
उसके बाद 7 जून को आरटी पीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरमीत राम रहीम को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। यहां गुरमीत राम रहीम की देखरेख अस्पताल के नियमानुसार परिवार में उनके बेटे जसमीत इन्सां व बेटियां चरणप्री इन्सां, हनीप्रीत इन्सां व अमरप्रीत इन्सां कर रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति में एक अपील की गई है। इसमें साध संगत से अनुरोध किया है की किसी भी प्रकार की अफवाहों में नहीं आना है और सभी ने ज्यादा से ज्यादा सिमरन करना है और अरदास करनी है,ताकि उनके गुरु सदा स्वस्थ रहें।काबिलेगौर है कि पिछले चंद दिनों के अंतराल में कई बार गुरमीत राम रहीम का जेल से बाहर आना हुआ है। अब मेदांता में उनकी अटेंडेंट के रुप में हनीप्रीत का कार्ड जारी होना काफी चर्चा में रहा।