न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। अंबाला के एक पैलेस में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है।यह खुलासा एसटीएफ की टीम की कार्रवाई में हुआ है। अंबाला के घूंघट पैलेस में चल रहे इस कॉल सेंटर में एसटीएफ ने बुधवार को छापेमारी की थी। गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में एसटीएफ को पता चला है कि इस काल सेंटर के माध्यम से विदेशों में ठगी की जाती थी।
एसटीएफ की टीम ने इस धंधे में इस्तेमाल किए जा रहे करीब 125 से ज्यादा कंप्यूटर कब्जे में लिए हैं।यह कार्रवाई एसटीएफ के डीआईजी सतीश बाल्यान नेतृत्व चली। इस दौरान मौके पर एसटीएफ के एसपी गंगाराम पुनिया, अंबाला के डीएसपी कुलभूषण की टीम मौजूद रही। इस फर्जी कंपनी में काम कर रहे स्टाफ के नाम पते लेकर उन्हें भेज दिया गया है,जबकि 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।