न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। करोना महामारी के चलते कलाकारों की दशा और दिशा बहुत दयनीय है। इस संकट की घड़ी में सरकार तो किसी काम आ नहीं रही। कलाकारों ने ज्ञापन और समाचार पत्रों के माध्यम से अपने इस दुःख को मुख्यमंत्री तक पहुंचने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब सरकार पर कोई असर नहीं हुआ तो कलाकारों ने अपने कलाकार भाइयों की मदद करने का बीड़ा खुद ही उठाने का प्रण ले लिया।
इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने वरिष्ठ रंगकर्मी ऋषिपाल योगी की अध्यक्षता में फेथ इन थियेटर रंगमंडल द्वारा गीता विद्या मंदिर सीनियर स्कूल के प्रांगण में विद्या भारती, गीता रसोई और संस्कार भारती के सौजन्य से आज सुबह 25 असमर्थ कलाकारों, जिनकी उम्र 40 से ऊपर है को राशन किट तथा किताबें कापियां उन्ही के घर जाकर वितरण करने की शुरुआत की गई।
संस्था समय-समय पर हरियाणवी संस्कृति और लोक कलाकारों के उत्थान व सर्वांगीण विकास के लिए लोकरंग महोत्सव , सांग, हरियाणवी नाटक व रंगमंच की अन्य गतिविधियां कराती रहती है इस कलाकार राहत कार्य की शुरुआत आज मंगलवार दिनांक 8 जून 2021 को सुबह 10:30 बजे से की गई।
इसमें बड़े भाई नरेंद्र कुमार शर्मा प्रांत मंत्री संगठन, संस्कार भारती, हरियाणा एवं फेथ इन थिएटर रंगमंडल कुरुक्षेत्र परिवार धूप सिंह, विमला देवी, योगिता, अर्थ ,जसबीर सिंह ,दिलबाग सिंह चौहान, मृदुला चौहान, विक्की लोहार, प्रदीप कुमार, सुंदर, कुमार इशांत, कमल कश्यप, सूर्यांश चावला, मंजुला, ग्लैडविन जॉन अन्य सभी सदस्य का साथ रहा।
इन सब के प्रयासों से ही इस कार्य को करना संभव हो सका।फेथ इन थिएटर रंगमंडल कुरुक्षेत्र के निर्देशक ऋषिपाल योगी की तरफ से गीता रसोई संचालित कर रहे सभी पूर्व छात्रों का, स्वयंसेवकों का व विशेष रूप से अशोक रोषा एवं पंकज शर्मा एवं अन्य सभी को साधुवाद दिया।