पुलिस हिरासत में मौत,एएसआई सस्पेंड, हत्या का मामला दर्ज,गिरफ्तार
लड़की लेकर भागा दामाद का छोटा भाई नहीं पकड़ा गया तो ससुर को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया,मौत,परिजनों ने लगाया थर्ड डिग्री का आरोप
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। दामाद का छोटा भाई जिस लड़की को लेकर भागा था,उस मामले की पूछताछ के दौरान उग्राखेड़ी धागा फैक्टरी का कारीगर पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री के कारण अकाल मौत का शिकार हो गया। यह आरोप 55 वर्षीय मृतक आयुब के परिजनों ने पुलिस पर लगाए हैं। मंगलवार रात को हुई इस घटना के बाद हंगामा इतना बढ़ा कि आरोपी सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज हैं,जहां वह ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायक उप निरीक्षक को सस्पेंड करने के साथ अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये पूरा प्रकरण डाबर कॉलोनी वासी इरशाद नाम के युवक के एक युवती संग 25 मई को। फरार होने की घटना से जुड़ा है। इरशाद पर अशोक विहार कॉलोनी को भगाने का आरोप है। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने किला थाना में इरशाद नाम के इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ जांच पड़ताल शुरु की थी,लेकिन इनका कोई सुराग नहीं लग सका था।इसके बाद पुलिस ने इरशाद के बड़े भाई नूर मोहम्मद के ससुर विद्यानंद कालोनी वासी आयुव को उग्राखेड़ी की धागा फैक्टरी से पूछताछ के लिए अपने साथ थाने में लेकर गई थी।
परिजनों का आरोप है कि यहां पुलिस ने आयुब को धर्ड डिग्री दी,जिसके कारण आयुब की तबीयत बिगड़ गई और इसके बाद आयुब को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था,लेकिन वहां डाक्टरों ने बताया कि आयुब की मौत हो चुकी है। परिजनों का आरोप है कि आयुब के शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे। इसके बाद अस्पताल में बवाल मच गया,आयुब के परिजनों और रिश्तेदारों ने काफी हंगामा किया। इस विवाद की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश वत्स अस्पताल पहुंचे थे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों शांत किया था।