पश्चिम बंगाल में फलों, सब्जियों और दुग्ध उत्पादों के लिए एमएसपी तय करने की मांग,ताकि ये बाकी प्रदेशों में भी बंगाल के ‘एक मॉडल की तरह पेश हो
न्यूज डेक्स इंडिया
कोलकाता।बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं का शिष्टमंडल ने भेंट की। इस मौके पर कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के लिए समर्थन मांगा।
ममता बैनर्जी और किसान नेताओं के बीच में कृषि कानून के मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। इससे पहले भाकियू के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि हम चुनावी जीत के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद देने के साथ किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित एमएसपी दिलाने के कदम के लिए उनका समर्थन चाहते हैं।
उन्होंने कहा ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल में फलों, सब्जियों और दुग्ध उत्पादों के लिए एमएसपी तय करने की मांग करना चाहते है,ताकि यह बाकी जगहों पर भी ये बंगाल के ‘एक मॉडल की तरह कारगर हो सके। जाहिर है कि टिकैत सहित देश के कई किसान संगठनों के नेता पिछले करीब एक साल से संसद द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।