राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री मोदी,राहुल गांधी वे देश-दुनिया में उन्हें चाहने वालों ने संवेदना व्यक्त की
न्यूज डेक्स संवाददाता
नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में जन्में शास्त्रीय संगीत जगत के शानदार हस्ताक्षर 90 वर्षीय पंडित जसराज नहीं रहे। मेवाती घराने के पंडित जसराज के निधन से शास्त्रीय संगीत में रूचि रखने और उन्हें चाहने वालों में मायूसी है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर शोक प्रकट किया। सोमवार सुबह सवा पांच बजे मेवाती घराने के पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली। पंडित जसराज की अंत्येष्टि अमेरिका में होगी या भारत में इसको लेकर अभी तक स्पष्ट नहीं है। पंडित जसराज ने इसी साल 28 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने के साथ 90 वां बसंत देखा था। उनकी आखिरी प्रस्तुति 9 अप्रैल काशी विश्वनाथ वाराणसी के संकटमोचक हनुमान मंदिर के लिये दी गई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि संगीत विभूति एवं अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुख हुआ.पद्म विभूषण से अलंकृत पंडितजी ने आठ दशकों तक अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया। उनके परिवार,मित्रगण व संगीत पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में पंडित जसराज के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बातते हुए कहा है कि इससे भारतीय सांस्कृतिक जगत में गहरा शून्य उत्पन्न हो गया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि पंडित जसराजजी का निधन संगीत जगत को एक बड़ी क्षति है। वे अपने अमर गायन के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे और उनके परिवार व परिजनों को संवेदनाएं। उनकी स्मृति को मेरा नमन
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शास्त्रीय संगीत की विधा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महान गायक पंडित जसराजजी का निधन देश के लिये एक अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा शांति प्रदान करे।